
CHANDAULI:पालतू कुत्ते के हमले से बचने के लिये उठाई ईंट तो युवक को मारपीट कर किया लहूलुहान

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे पंडित का पुरवा गांव निवासी एक युवक पर सोमवार पूर्वाह्न उसी गांव के एक व्यक्ति के पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया जिससे बचने के लिए कुत्ते को भगाने की नियत से ईंट का टुकड़ा उठाकर फेंकने को लेकर कुत्ते के स्वामी व उसके पुत्र ने युवक को मारपीट कर पत्थर से सिर फोड़कर घायल कर दिया। जिसके बसफ़ लहुलुहान युवक ने भाई के साथ कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर दी है।


पुलिस ने घायल युवक को ईलाज के लिए महिला चिकित्सालय पी सेंटर में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटारिया पुलिस चौकी क्षेत्र के पंडित का पुरवा गांव निवासी 38 वर्षीय रमेश पटेल कुमार प्रताप अपने बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए गया हुआ था वह स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था तभी इस गांव के एक व्यक्ति का खुला छोड़े हुये पालतू कुत्ते ने रमेश पर हमला कर दिया। रमेश के मुताबिक उसने कुत्ते से बचने के लिए ईंट का टुकड़ा उठाकर उसकी तरफ फेंका जिससे। आक्रोशित होकर उसे कुत्ते के मालिक व उसके पुत्र सूरज और उसके साथ के एक अन्य युवक ने उसे मारपीटकर ईंट से सिर फोड़कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। भुक्तभोगी ने अपने भाई संग कोतवाली आकर लिखित तहरीर दी है।



फिलहाल पुलिस ने घायल युवक को ईलाज के लिए महिला चिकित्सालय पीपी सेंटर भर्ती कराकर घटना की जांच शुरू कर दी है