CHANDAULI:अचानक जमीन पर गिरी महिला, RPF ने किया अटेंड

CHANDAULI: अचानक जमीन पर गिरी महिला, RPF ने किया अटेंड

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय जैक्सन स्टेशन पर

CHANDAULI
CHANDAULI

एक महिला अचानक जमीन पर गिर गयी

RPF ने महिला को अटेंड किया और अस्पताल पहुंचाया।

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। यागराज महाकुंभ के मद्देनजर डीडीयू स्टेशन पर लगातार यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का दायित्व, डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने उठा रखा है। ताजा मामला डीडीयू स्टेशन से है जहां मंगलवार को एक महिला यात्री की तबियत अचानक खराब हो गयी और वह जमीन पर गिर गयी। सूचना पर आरपीएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मेडिकल टीम की सहायता से महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला का उपचार जारी है।

CAHNDAULI
CHANDAULI

सफर पर थी 60 वर्षीय रीता देवी जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के पटना जिला निवासी 60 वर्षीय रीता देवी किसी ट्रेन से सफर कर रही थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डीडीयू स्टेशन पर किन्ही कारणों से रीता देवी का तबियत बिगड़ गया। कोई कुछ करता कि इतने में रीता देवी जमीन पर गिर गयी। हादसे के बाद अन्य यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गया। किसी ने घटना की जानकारी डीडीयू आरपीएफ को दी।

CHANDAULI
CHANDAULI
CHNADAULI
CHANDAULI
CHANDAULI
CHANDAULI

RPF ने महिला को किया अटेंड

सूचना पर अरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत अन्य जवानों के साथ मौके पर पहुंचें। उन्होंने महिला से तबियत के बाबत पूछताछ की। जिसके बाद मेडिकल टीम को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने महिला का चेकअप किया। डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाने की सलाह दी। बाद में, महिला को जवानों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां महिला का उपचार जारी है।
महाकुंभ के मद्देनजर अभी भी ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। डीडीयू स्टेशन पर हर रोज़ कई लाख यात्रियों की भीड़ उमड़ रही। क्राउड कंट्रोल के लिए डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवान लगातार मोर्चा संभाले हुए है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिले के डीएम, एसपी तथा आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी0 राज द्वारा समय-समय पर चक्रमण किया जा रहा। आगे भी ट्रेनों में भारी भीड़ होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस बाबत आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी0 राज ने बताया कि किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए आरपीएफ की टीम तैयार है।

Related Posts

CHANDAUI:विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

CHANDAUI: विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन   CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को  मेहंदी प्रतियोगिता का सफल…

CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ?

CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ? उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *