
CHANDAULI:ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल कब्जा किया

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। 16से18जनवरी 5th ओपन राष्ट्रीय काशी चैलेंज कप का आयोजन गेनिसिस इंटरनेशनल स्कूल सेवापुरी वाराणसी में हुवा था जिसमे डी एस वर्ल्डस स्पोर्ट्स अकादमी के 7 खिलाडियों ने उत्तर प्रदेश को प्रतिनिधित्व करते हुए 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मैडल हासिल किया ।



कैडेट बालक – विनीत सिंह U-37किलोग्राम में गोल्ड , सुशील प्रजापती U-41 किग्रा में ब्रोंज । जूनियर बालक बालिका वर्ग – आदित्य U-44 किग्रा में सिल्वर , प्रियांशु चौधरी U- 48किग्रा में ब्रोंज , अंकित पाल U-51 किग्रा में गोल्ड , रिया वर्मा U-42 किग्रा में सिल्वर में काजल कुमारी U-59 किग्रा में गोल्ड मैडल हासिल कर जिले के साथ साथ प्रदेश का नाम रोशन किया वही टीम के कोच दिलीप कुमार गुप्ता के देख रेख में टीम का संचालन किया वही खिलाड़ियों को आवास वापस आने पर सभी का जोरदार स्वागत किया गया सरस्वती शुशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार पांडेय सर ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया ।