CHANDAULI:शिक्षा के बाजारीकरण के दौर में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक ही गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे : डॉ हरेंद्र राय
CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय मंडलीय सम्मेलन आज वाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ में आयोजित हुआ जिसमें वाराणसी मण्डल के सभी जनपदों के शिक्षकों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी चेतनारायण सिंह व विशिष्ट अतिथि शिक्षा सेवा आयोग के सदस्य डॉ हरेंद्र कुमार राय व संगठन के महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी रहे।
अपने सम्बोधन में विशिष्ट अतिथि डॉ हरेंद्र राय नें कहा कि शिक्षा के बाजारीकरण के इस दौर में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक ही गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं।उन्होंने यह भी आश्वाशन दिया कि चयन बोर्ड की धारा 18 व 21 शीघ्र ही पुनः बहाल की जाएगी और इसकी प्रक्रिया जारी है।मुख्य अतिथि चेतनारायण सिंह ने अपने सम्बोधन में संगठन के स्वर्णिम इतिहास की चर्चा करते हुए बताया कि अपने संघर्ष के दम पर ही माध्यमिक शिक्षकों ने बहुत सी उपलब्धियां हासिल की थीं।
हमें आगे भी संगठित व एकजुट होकर संघर्ष करते रहना है तभी हमारी मांगें पूरी होंगी।अन्य वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में पुरानी पेंशन बहाली,तदर्थ शिक्षकों की बहाली कैशलेश चिकित्सा,वित्तविहीन को 5 अंकों में मानदेय की पुरानी मांगों को दुहराया और यह कहा कि अपने आंदोलनों व संघर्ष के दम पर हम सरकार को बाध्य करेंगे कि वो हमारी मांगों पर जल्द उचित निर्णय ले।अन्य वक्ताओं में अनिरुद्ध त्रिपाठी,नरसिंह बहादुर,केपी सिंह,राकेश सिंह,ज्वाला प्रसाद रॉय, अशोक श्रीवास्तव,रघुबंश रॉय, संतसेवक सिंह, नरोत्तम यादव,रामानंद यादव,प्रमोद सिंह,दिनेश चक्रवर्ती,दिनेश सिंह,अरविंद कुमार,हरिकेश यादव,संजय श्रीवास्तव,त्रिभुवन सिंह,विनोद प्रजापति,लालजी प्रसाद,प्रेमनारायण सिंह,छोटेलाल यादव,अरुण सिंह,डॉ महेंद्र सिंह,डॉ महेंद्र कुमार पांडेय,अरविंद कुमार,मोती राम,सत्येंद्र प्रताप सिंह,विनय सिंह,आदि रहे।
अध्यक्षता सुधाकर सिंह व संचालन प्रदीप कुमार सिंह ने किया।प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप तिवारी ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।