
CHANDAULI: पचास लाख चांदी के जेवरात के साथ चार तस्कर धराए

आगरा और वाराणसी से जेवरात बिहार ले जा रहे थे
CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। जीआरपी ने बृहस्पतिवार को लगभग 45 किलो चांदी के जेवरात के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।एक तस्कर आगरा और तीन जेवरात बनारस से बिहार ले जा रहे थे। बरामद गहनों का मूल्य 50 लाख रुपए है। जीआरपी डीडीयू कोतवाली में शाम सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने जानकारी दी।


सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह दल बल के साथ अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए गस्त कर रहे थे। इसी बीच फुटओवर ब्रिज पर प्लेटफार्म संख्या एक और दो के पास चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। उनके पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें चांदी के जेवरात मिले।