
CHANDAULI:ताला तोड़कर चार लाख नगदी समेत 20 लाख रुपए मूल्य के गहने चोरी

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल स्थित एक घर में घुसे चोरों ने आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर चार लाख नगदी समेत 20 लाख रुपए मूल्य के गहने चोरी लिए । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। पीड़ित के अनुसार घर में चोर छत के रास्ते घुसे थे। चोरों ने बाहर से कमरे का दरवाज भी बंद कर दिया था।


पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के काली महाल के रहने वाले पप्पू नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सफाईकर्मी के पद पर कार्य करते है । मंगलवार को रात खाना खाने बाद परिवार संग एक कमरे में आने चले गए । रात में सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते चोर घर में घुस गए ।

इसके बाद चोरों में पप्पू के कमरे को बाहर से बंद कर दिया । बाद में चोरों ने आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर चार लाख रुपए नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य के गहनों पर हाथ साथ कर दिया । बुधवार की भोर में जब पीड़ित उठा तो कमरे का दरवाज बाहर से बाद देख परेशान हो गया। किसी प्रकार उसने दरवाजा खोला।
