CHANDAULI:ईसीआरकेयू ने किया जनसंपर्क
CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। आज ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन सभी शाखा द्वारा लोको कालोनी के अंतर्गत रेल कर्मियों से मुलाकात की तथा यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले 4, 5 एवं 6 दिसंबर के चुनाव में पुनः तीसरी बार विजय दिलाने की अपील किए। जनसंपर्क के दौरान रेल कर्मियों से रूबरू होते हुए केंद्रीय कर्मचारियों को पेंशन की गारंटी के लागू होने जा रहे यूपीएस की सभी कमियां दूर कराई जाएगी कर्मचारी यूनियन तथा एआईआरएफ संघर्ष जारी रखेगा। इसके लिए आप सभी को एक बार फिर ईसी आर केयू को मजबूत करना होगा ताकि फेडरेशन को नई ताकत मिल सके तथा लगातार तीसरी बार जोन में इकलौता ईसीआरकेयू मान्यता प्राप्त यूनियन बन सके।
जनसंपर्क अभियान के दौरान ईसीआरकेयू के काम. राम सिंह, भैया लाल, सुल्तान अहमद, संजय कु शर्मा, यूसी मौर्या, मनदीप कुमार, यस.यस.डी मिश्रा, संयुक्त मंत्री केदारनाथ तिवारी, उपाध्यक्ष राम जी यादव, सहायक मंत्री दिनेश कुमार सिंह, केंद्रीय परिषद सदस्य अरविंद कुमार, राजेश कुमार निषाद,
विजय बहादुर प्रसाद सिंह, राकेश कुमार सिंह, करमजीत प्रसाद, ऋषिकेश यादव, संजय कुमार, शिवचरण प्रसाद, असलम आरजू, महेश शोएब अहमद, राम रतन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, हीरालाल, , सुनील कुमार सहित सभी शाखाओं से पदाधिकारी उपस्थित थे।