चंदौली :मौसम का आगाज, चोरों का राज: खंगाली आलमारी, उड़ा ले गए 80 हजार नगदी
CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। पड़ाव क्षेत्र बहादुपुर नई बस्ती जलीलपुर पुलिस चौकी अंतर्गत क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस महकमें की रात्रिकालीन गश्त को चुनौती दी है।
बता दें कि चोरों ने आराम से आलमारी खंगाल कर उसमें रखे 80 हजार रुपए उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार नई बस्ती क्षेत्र के बहादुपुर निवासी हबीबुर रहमान मरहूम अनीसुर रहमान अपने बीवी बच्चों के साथ बीते दो दिन से अपने घर बहादूपुर नई बस्ती में बने मकान को दुरुस्त करने के लिए बंगलोर से आए हैं। इस दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि क्षेत्र में मौसम के मिजाज के बदलने के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं, जिसके कारण लोगों ने पुलिस के रात्रिगश्त पर सवाल उठा रहें हैं।
बता दें कि पड़ाव क्षेत्र बहादुपुर नई बस्ती जलीलपुर पुलिस चौकी अंतर्गत एक बार फिर चोरों ने अलमारी खंगाल उसमें रखे 80 हजार रुपए उड़ा लिए। बहादुपुर निवासी हबीबुर रहमान मरहूम अनीसुर रहमान अपने परिवार के साथ बीते दो दिन से अपने घर बहादूपुर नई बस्ती में बने मकान को दुरुस्त करने के लिए बंगलोर से आए है। हबीबुर रहमान का कहना था कि 80हजार रूपये अलमारी में रखा था।
जिससे अपना घर को दुरुस्त कर सके जो की बीती शुक्रवार देर रात अलमारी से ले उड़े । चंदौली के पड़ाव क्षेत्र में चोरों का हौसला बुलंद है। घटना के बाद भुक्तभोगी ने डायल 112 को सूचना दी तो मौके पर पहुंची टीम ने मौका – मुआयना कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।