CHANDAULI:नाटक मंचन के द्वारा मतदान के महत्व को बताया।

CHANDAULI:नुक्कड़ नाटक मंचन के द्वारा मतदान के महत्व को बताया।

CHANDAULI
Chandauli

चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी) विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान – 2025 के शुभारंभ जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी डिग्री कॉलेज में जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुन्डे के कर कमलो से हुआ ।

 

इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का मंचन अलीनगर स्थित सम्मान विशेष विद्यालय के प्रशिक्षु छात्र – छात्राओं द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप संजय कुमार, अमन कुमार, आकांक्षा जायसवाल, जावेद , ऋचा जायसवाल राजा गोस्वामी, कशीश कुमारी, सना,
ख़ुशी यादव, रेशमा,इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
इस नाट्य मंचन का जिलाधिकारी ने तारीफ किया
कार्यक्रम में विद्यालय से नूर हसन, संध्या पाल, नेहा यास्मीन एवं एडीएम चंदौली सुरेंद्र सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीम सदर हर्षता सिंह, तहसीलदार सदर सतीश कुमार, नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, प्रभारी एडीईओ हरिकृष्ण मिश्रा, सहायक स्वीप प्रभारी एसके त्रिपाठी, राकेश रोशन, भैयालाल, शावेज़ आदि लोग उपस्थित थे।

Related Posts

CHANDAUI:विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

CHANDAUI: विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन   CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को  मेहंदी प्रतियोगिता का सफल…

CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ?

CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ? उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *