‘द’गुरुकुलम स्कूल में बच्चों ने मनाया दीपोत्सव रामायण का किया सजीव मंचन
Chandauli: धूमधाम से मनाया दीपावली का पर्व
चंदौली(पीडीडीयू नगर):(खबर केसरी)दीपावली अवकाश से पूर्व सोमवार को ‘द’गुरुकुलम स्कूल में बच्चों ने रामायण के विभिन्न प्रसंगों का सुंदर मंचन किया जिसमें भगवान श्री राम के जीवन आदर्शों को प्रदर्शित किया गया कक्षा प्ले ग्रुप से नवमी तक के 105 बच्चों ने श्री राम, सीता, हनुमान और रावण सहित अन्य पत्रों के रूप में प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
वाराणसी शहर / नगर के NH2 पर स्थित ‘द’गुरुकुलम स्कूल में सोमवार को बच्चों द्वारा दीपावली का पर्व श्रद्धा व भक्ति से उत्प्रोत विविध प्रस्तुतियों के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कक्षा प्ले ग्रुप से नवी तक के 105 विद्यार्थियों ने रामायण के विभिन्न दृश्यों का सजीव मंचन कर सभी को भाव विभोर कर दिया।
स्कूलों में मंगलवार से छुट्टियां शुरू हो गई हैं। अवकाश शुरू होने से पूर्व सोमवार को ‘द’गुरुकुलम स्कूल में बच्चों ने भगवान श्री राम के जीवन चरित्र के आधार पर एक से बढ़कर एक ऐसी प्रस्तुतियां दी कि सब दंग रह गए। रामायण कालीन वेशभूषा में सज धज कर आए नन्हे मुन्ने बच्चों ने कुशल अभिनय के साथ रामायण प्रसंग का मंचन प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी, मुख्य अतिथि प्रवीन प्रकाश सर, केंद्रीय टीम नोएडा से श्रद्धा मैम, चारु रंजन दूबे सर, प्रकाश मौर्या सर, समन्वयक मृदुल राय व सविता दास ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर
किया।
इसमें कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों ने श्री राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, लव, कुश, शबरी, हनुमान, वानर सेना, जटायु, रावण आदि रामायण के विविध पत्रों की सजीव झांकी प्रस्तुत की तत्पश्चात कक्षा तीन से नवी तक के विद्यार्थियों द्वारा रामायण का संक्षिप्त मनोरम मंचन किया गया। कक्षा पांचवी से नवी तक के बच्चों ने रामायण की संगीतमय चौपाइयां प्रस्तुत की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी ने भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाते हुए बुरी आदतों को छोड़कर सुखी और सफल जीवन की बुनियाद मजबूत करने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि प्रवीन प्रकाश सर, प्रकाश मौर्या सर और श्रद्धा मैम ने दीपावली पर पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन कक्ष 11 वीं की छात्रा श्रेया सिंह वह कक्षा नवी की छात्रा तुषिका पांडे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय
की समन्वयक मृदुल राय वह सविता दास ने संयुक्त रूप से किया इस दौरान प्रकाश मौर्या, चारु रंजन दूबे, श्रद्धा मैम, रवि प्रकाश, विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ ही सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।