DELHI देश में दो रुपये/लीटर सस्ता हुआ

देश में दो रुपये/लीटर सस्ता हुआ

पेट्रोल-डीजल चुनाव आयोग ने SBI का डेटा सार्वजनिक किया

 DELHI
DELHI

 

 DELHI- केंद्रीय मंत्री ने लिखा, ‘जब हमने अपनी उज्ज्वला परिवार की बहनों के लिए सिलिंडर के दाम घटाकर ₹503 रुपये किया, तब भी कुछ पार्टियों ने इस कदम की निंदा की, लेकिन फिर भी अपने शासित राज्यों में वैट कम नहीं किया। बात बात पर पीएम मोदी की और विदेश जाकर भारत की निंदा करने वाले और गरीबों के हित का झूठा दिखावा करने वाले जो अब भी पेट्रोल ₹15 रूपये मंहगा बेच रहे हैं उन्हें अपना सिर शर्म से झुका लेने चाहिए।’

Related Posts

Chandauli:-छठ पूजा के मद्देनजर तालाबों व पोखरों का किया गया साफ-सफाई

Chandauli डीडीयू नगर। छठ पूजा के मद्देनजर नगर में तालाबों व पोखरों की साफ-सफाई तेजी से चल रहा है। लोग घाटों की सफाई के साथ ही आकर्षक लाईटों की व्यवस्था…

Chandauli:थाना दिवस पर सुनी गई लोगों की समस्या

डीडीयू नगर। शासन के मंशा के अनुरूप मुगलसराय कोतवाली में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान मुगलसराय एसडीएम आलोक कुमार, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह निरीक्षक सूर्य…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *